भारतीय मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ टीम ने कलेक्टर रायपुर को सौंपा पत्रकार हित के लिए मांग पत्र — मनोज वर्मा

भारतीय मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ टीम ने कलेक्टर रायपुर को सौंपा पत्रकार हित के लिए मांग पत्र — मनोज वर्मा

भारतीय मीडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में मनोज वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया सेल/ राज्य प्रभारी / प्रतिनिधि मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी छत्तीसगढ़ /उड़ीसा
एवं श्रीमती भामा साहु राष्ट्रीय पार्षद एवं राज्य चेयरमैन महिला विंग छत्तीसगढ़ एवं श्रीमती डॉ नीना मोइत्रा साथ शनिवार को मनोज वर्मा अपने टीम के साथ जाकर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे (कलेक्टर) रायपुर, को संगठन के द्वारा पत्रकारों के हित में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे लेकिन शनिवार 5 नवंबर आयुक्त कार्यालय में शासकीय अवकाश होने के कारण मांग पत्र नही सौंपा गया लेकिन इस अवसर पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया सेल श्री वर्मा जी ने प्रेस वार्ता में बात करते हुए बताया की आए दिन पत्रकारों पर होने वाले आत्माघाती हमले,पत्रकारों के ऊपर अत्याचार, पत्रकार भाईयों को झूठे केस दर्ज कर प्रताड़ित किया जाना,इन सभी मांगों को लेकर कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौंपा गया l मंगलवार को 12 बजे आयुक्तालय पहुंच कर , राष्ट्रीय पार्षद एवं राज्य चेयरमैन महिला विंग छत्तीसगढ़ श्रीमती भामा साहू , ने कहा कि महिला पत्रकार एवं महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार, धोखाधड़ी , लूटमार आए दिन हो रहा है इस पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाना जरूरी है इसी के कारण हम आज यहां टीम के साथ मिलकर आयुक्त महोदय जी को ज्ञापन सौंपने आए है एवं देश प्रदेश में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार धोखाधड़ी के खिलाफ कड़ी निन्दा भी करती हूं प्रदेशाध्यक्ष किसान मज़दूर फोरम जीवन लाल यादव , राष्ट्रीय महासचिव महिला विंग, डॉ नीना मोइत्रा प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग रंजना सिंह चौहान , प्रदेश उपाध्यक्ष ( प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया सेल) संजय शर्मा, रायपुर ज़िला सचिव रायपुर पुतुल मंडल , प्रकाश कुमार साहु, सती देवांगन ,लक्ष्मी बर्वे , श्रीमती पार्वती वर्मा, जी मुख्य रूप से उपस्थित थे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks