ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ

राजधानी लखनऊ में पुलिस की लापरवाही लगातार हो रही उजागर ।
डीसीपी वेस्ट भी नही करते लापरवाह अफसरों पर कोई कार्यवाही।
नाका थाना के नत्था चौकी प्रभारी की लापरवाही हुई उजागर ।
नत्था चौकी प्रभारी और वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही हुई उजागर ।
नत्था चौकी से सभी पुलिस कर्मी चौकी से रहे नदारद और चौकी में मन्दबुद्धि बालक बन गया दरोगा वह लखनऊ पुलिस जिसको चौकी की ही नही है परवाह वो जनता की क्या करेगा परवाह ।
चौकी में घुसा मन्दबुद्धि बालक ने चौकी में रख्खी सबइंस्पेक्टर की कैप सर में लगा बन गया दरोगा और सड़कों पर लगा घूमने ।
मन्दबुद्धि बालक को सबइंस्पेक्टर की कैप पहन सड़को पर घूमता देख लोगो की लगी भीड़ ।
वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुची नाका पुलिस ने मन्दबुद्धि बालक से वापस कैप लेकर मन्दबुद्धि बालक को दिया जाने ।
डीसीपी वेस्ट की लापरवाह पुलिस पर कमिश्नर सहित डीसीपी क्या करते है कार्यवाही।