“जरूरतमंदों के लिए सहारा है खाकी, डूबते हुए के लिए किनारा है खाकी”।

एटा ~ थाना बागवाला पुलिस की तत्परता के चलते बची महिला की जान, काली नदी में डूबती महिला का सफल रेस्क्यू कर परिजनों को किया सकुशल सुपुर्द।
घटनाक्रमानुसार आज दिनांक 08.11.2022 को समय करीब 08.00 बजे थाना बागवाला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना बागवाला क्षेत्रांतर्गत जलालपुर पलरा के पास एक महिला काली नदी मे डूब रही है। इस सूचना पर थाना बागवाला पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच त्वरित कार्यवाही करते हुए गांव के लोगों व कुशल तैराकों की सहायता से नदी में डूबती हुई महिला का सफल रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत पूछने पर महिला द्वारा बताया गया उसका नाम श्रीमती रीता देवी पत्नी श्री हीरालाल जोकि ग्राम नगला किन्नर थाना बागवाला जनपद एटा की रहने वाली हैं। श्रीमती रीता देवी को महिला आरक्षी की सहायता से थाना लाया गया एवं उनके परिजनों को सूचित कर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। थाना बागवाला पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की महिला के परिजनों एवं आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
- प्रभारी निरीक्षक श्री नरेश सिंह
- है0का0 सुखवीर सिंह
- का0 ओमवीर सिंह
- का0 आशीष कुमार
- महि0का0 राधा