एटा बिग ब्रेकिंग

अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार मां पिता पुत्री को रौंदा,मां बेटी की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, पिता हालत गंभीर।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस।
घायल पिता को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती,घायल पिता का मेडिकल कॉलेज में चल रहा है उपचार।
बाइक पर सवार मृतक मां बेटी और पिता निधौली कला के पास से मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे अपने गांव को गोकुनी।
बाइक सवार मां पुत्री पिता तीनों थाना मारहरा के गांव गोकुनी के हैं रहने वाले।
एटा – थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव गुलाबपुर के पास की घटना।