एटा में भूमि अधिग्रहण को लेकर हंगामा
किसानों ने लगाये अनेकों आरोप, गर्मागर्मी के साथ विरोध,अधिकारियों ने सम्हाली कमान

एटा । आजादी के 75 साल से कछुआ गति से दौड़ती एटा की रेल की याद भले सरकार को आई लेकिन बिना मुआबजा दिये भूमि अधिग्रहण से किसानों में आक्रोश पनप उठा और वो सामने आ गये । बताते हैं कि बिना मुआवजा दिए भूमि अधिग्रहण किये जाने सम्बन्धी तमाम आरोप किसानों ने प्रशासन पर लगाते हुये जमकर हंगामा किया और गर्मागर्मी के साथ किसान महिलाएं जेसीबी के सामने लेट गयी । बरहाल बबाल की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुच गये …
न काहुँ से दोस्ती न काहुँ से बैर, निष्पक्ष खबर पारदर्शी पत्रकारिता की सोच से परिपूर्ण