CM योगी का जनता दरबार, 1000 शिकायतें आई जिसमे 800 उन्होंने खुद सुनी, पुलिस और रास्जव के अधिक मामला पहुंचे, नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मिले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया. सीएम से अपनी समस्याओं की फरियाद सुनने करीब एक हजार लोग पहुंचे थे जिसमें करीब 800 लोगों की शिकायतों को सीएम ने खुद सुना, जबकि अन्य के प्रार्थना पत्र अधिकारियों ने लिए. इस दौरान किसी ने मुख्यमंत्री से इलाज के लिए मदद मांगी, तो किसी ने जमीन पर कब्जे की शिकायत की. इस बीच सीएम योगी बच्चों को दुलार करते भी नजर आए.
आज करीब 2 घंटे चले जनता दर्शन के दौरान प्रदेश के अन्य जिलों से आने वालों की तादाद काफी अधिक ही रही. दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर परिसर में करीब 800 लोगों से एक-एक कर मुख्यमंत्री मिले. पीड़ितों में सर्वाधिक महिलाएं थीं. उन्होंने एक- एक कर सभी की समस्याएं सुनी और सभी को मदद का भरोसा दिलाया. तिवारीपुर की एक महिला ने अपने मकान न बनने की शिकायत मुख्यमंत्री से की. इस पर उन्होंने कार्रवाई के लिए अफसरों को निर्देश दिया. गोरखनाथ क्षेत्र की एक महिला ने कुछ लोगों द्वारा गाली दिए जाने की शिकायत की. तो एक महिला ने अपने बेटे के गायब होने की बात मुख्यमंत्री से कही. इस पर उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
इसी तरह संतकबीर नगर की एक महिला ने खुद की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा मकान न बनाने देने की बात कही. एक महिला ने अपने बच्चे की फीस के लिए मदद मांगी तो उन्होंने मदद करने का भरोसा दिया. खोराबार की एक महिला ने अपनी भूमि पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने की बात कही. साथ ही कहा कि विरोध करने पर वह धमकी देते हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई करने की बात कही. एक महिला ने इलाज के लिए मदद मांगी, तो उन्होंने इस्टीमेट बनवा कर देने को कहा. जंगल कौड़िया ब्लाक की डोहरिया निवासनी गंगोत्री देवी उर्फ गंगोत्रा पत्नी स्व. मुराली लाल उर्फ बृज मुरारी ने कहा कि उसका एक बेटा वीरेंद्र अविवाहित था, लेकिन भू-माफियाओं ने उसकी जमीन हड़पने के लिए कुटुंब रजिस्टर में सुभावती का नाम उसके बेटे की पत्नी के नाम पर दर्ज कर लिया. मुख्यमंत्री ने विधवा को कार्रवाई का भरोसा दिया.
आज जनता दर्शन के दौरान पुलिस से जुड़े मामलों को एसएसपी तो राजस्व से जुड़े मामलों के पत्र उन्होंने डीएम को सौंपे. इसके अलावा जिले से बाहर के आए फरियादियों के शिकायती पत्र कमिश्नर और DIG को सौंप कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान ADG अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, DIG जे रवींद्र गौड़, DM कृष्ण करुणेश, SSP डा. गौरव ग्रोवर, ADM सिटी विनीत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे. आज करीब सौ से अधिक पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री योगी से मिलने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री सभी से जनता दर्शन के दौरान ही मिले और उनकी बातों को सुना.