सेंट मेरी इंटर कालेज के वार्षिक क्रीड़ा समारोह में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
खेल कूद से ही बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है- राजू राणा
खेल कूद में हर बच्चे को प्रतिभाग करना चाहिए – फादर जॉबी जोसेफ
सीनियर बॉयज में 16 पॉइंट्स लेकर 10 F के लक्ष्य त्रिपाठी बने चैंपियन


इटावा। सेंट मेरी में आयोजित एनुअल एथेलेटिक मीट एवं पीटी डिस्प्ले में आज विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न हाउस द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओ में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । जिसके बाद विभिन्न हाउस के द्वारा मार्च पास्ट में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा राजू राणा ने कहा कि युवा ही देश का स्वर्णिम भविष्य व देश की अमूल्य धरोहर भी होते है आज विद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह में प्रतिभाग कर रहे सभी छात्र छात्राये बेहद ही प्रतिभा शाली व ऊर्जावान है और आज सभी ने प्रतियोगिताओ में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूँ कि वे जीवन मे आगे बढ़ें और अपनी प्रतिभा व प्रदर्शन के दम पर अपने देश व विद्यालय का नाम रोशन करें। सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव ने भी सभी प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
आज आयोजित एक दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिता में विभिन्न हाउस के इंडिविजुअल कैप्टन में सीनियर बॉयज में सेंट एंथोनी हाउस के कक्षा
10 F के लक्ष्य त्रिपाठी हाई जम्प,800 मीटर,लोंग जम्प व 200 मीटर में सर्वाधिक 16 पॉइंट्स लेकर
चैंपियन बने। वहीं दूसरी ओर सीनियर गर्ल्स में सेंट फ्रांसिस हाउस की 9 D की छात्रा श्रेया सिंह 11 पॉइंट्स लेकर इंडिविजुअल चैंपियन बनी। दूसरी ओर जूनियर बॉयज में मदर टेरेसा हाउस से 8 F के छात्र रोनित करकेटा 11 पॉइंट्स लेकर चैंपियन बने। वहीं सेंट अल्फांसो हाउस से जूनियर गर्ल्स में 7 C की स्तुति वर्मा 11 पॉइंट्स लेकर चैंपियन बनी। कार्यक्रम में 30,80,100,200,800 मीटर में सीनियर व जूनियर बॉयज व गर्ल्स की दौड़ व लॉन्ग जम्प, टेनिस बाल थ्रो,शॉट पुट के साथ 4×80 मीटर बॉयज गर्ल्स रिले व 4×100 मीटर जूनियर सीनियर बॉयज व गर्ल्स प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में कोच प्रताप भानू, सत्येंद्र सेंगर, विवेक यादव,अरुण सिंह,ज्योति परिहार, सुचि वर्मा,नीना अजय ने पूर्ण योगदान दिया। समारोह में रिव0 फादर विपिन ने फ्लैग होस्टिंग की प्रक्रिया पूर्ण की। अंत मे विद्यालय के प्रिंसिपल रिव0 फादर जॉबी जोसेफ ने खेल के समापन की विधिवत घोषणा की। कार्यक्रम में
रिव0 फादर बिंसन,रिव0 सिस्टर जिंसी वाइस प्रिंसिपल हायर सेक्शन,रिव0 फादर बिबेन प्रिंसिपल प्राइमरी सेक्शन,रिव0 सिस्टर नवीना हेड मिस्ट्रेस केजी सेक्शन सहित सभी शिक्षकगण मौजूद रहे। लेमन स्पून दौड़ में विद्यालय की शिक्षिका प्रतिभा विजयी रही। स्पोर्ट डे पर वेलकम स्पीच मास्टर अर्जुन प्रकाश स्कूल कैप्टन ने पढ़ी। मंच संचालन जैकब चाको व टॉमी जोसेफ ने किया।