
एटा- थाना पिलुआ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करीब छह माह पूर्व थाना पिलुआ क्षेत्रांतर्गत केंद्रीय पूनी संयंत्र पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर उनकी रायफल तथा मोबाइल आदि लूट कर ले जाने की घटना में वांछित चल रहा ₹20000 का इनामिया अभियुक्त लूटी हुई मैगजीन सहित गिरफ्तार, घटना में संलिप्त छह अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पिलुआ पुलिस द्वारा करीब 6 माह पूर्व पिलुआ क्षेत्रांतर्गत केंद्रीय पुनी संयंत्र नगरिया मोड़ पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर उनसे रायफल तथा मोबाइल आदि अन्य सामान लूटकर ले जाने की घटना में वांछित चल रहे ₹20000 के इनामिया अभियुक्त चंद्रपाल को लूटी हुई लाइसेंसी राइफल की मैगजीन सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 17/18.05.2022 की रात्रि में थाना पिलुआ क्षेत्रांतर्गत खादी ग्रामोद्योग पूनी संयन्त्र केन्द्र नगरिया मोड़ में अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा सुरक्षा कर्मियों को बन्धक बनाकर उनके लाइसेंसी रायफल व नगदी, मोबाइल, विद्युत उपकरण लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना पिलुआ पर मु0अ0सं0 75/22 धारा 395/412 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसके संबंध में एसएसपी एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में टीम गठित कर दिनांक 01.06.2022 को उक्त घटना में वांछित चल रहे छह अभियुक्तों को भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस तथा लूटे हुए माल सहित गिरफ्तार जेल भेजा गया था। इसी क्रम में थाना पिलुआ पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे ₹20000 के इनामिया अभियुक्त चन्द्रपाल पुत्र मुंशीलाल निवासी नौदई बांगर, मङईया थाना नरौरा जिला बुलन्दशहर को आज दिनांक 05.11.2022 को ग्राम बन्थल को जाते समय गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्त की निशादेही पर लूटी गयी लाइसेन्सी रायफल 315 बोर की एक मैगजीन बरामद कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
- चन्द्रपाल पुत्र मुंशीलाल नि0 बांगर नौदई, मडईया थाना नरौरा जिला बुलन्दशहर।
फरार अभियुक्तों का नाम व पता-
- राजकुमार अहेरिया पुत्र ओम प्रकाश निवासी देवनगर भोंडसी थाना भोंडसी जनपद गुरुग्राम (हरियाणा)
- राहुल पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम मोहनपुरा थाना चंदपा जनपद हाथरस।
बरामदगी-
- एक मैगजीन 315 बोर (लाइसेन्सी रायफल की)
गिरफ्तार अभियुक्त चंद्रपाल का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 367/2011 धारा 380/411/459 भादंवि थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर
2- मु0अ0सं0 75/22 धारा 395/412 भादंवि थाना पिलुआ जिला एटा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- थानाध्यक्ष श्री दिनेश सिंह
- उ0नि0 श्री मान सिंह
- है0का0 अवनीश कुमार
- है0का0 वसीम खान
- का0 बल्देव सिंह
- का0 मौ0 युनिस
- चालक का0 दिलीप सिंह