Facebook इंडिया हेड अजीत मोहन का इस्तीफा, अब स्नैपचैट करेंगे ज्वाइन

Meta यानी फ़ेसबुक के बुरे दिन चल रहे हैं. कंपनी की कमाई तेज़ी से कम हो रही है और मार्क जकरबर्ग भी टॉप अमीर के लिस्ट में काफ़ी नीचे आ चुके हैं. इसी बीच Meta के इंडिया हेड अजीत मोहन ने कंपनी से इस्तीफ़ा दे दिया है. दिलचस्प ये है कि अब वो फेसबुक छोड़ कर फेसबुक की ही राइवल कंपनी स्नैपचैट ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि इसके बारे में अभी तक उन्होंने कॉन्फर्मेशन नहीं दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक अजीत मोहन अब Snap Inc ज्वाइन करने की तैयारी कर रहे हैं. आपको बता दें कि अमेरिका में स्नैपचैट काफ़ी समय से काफ़ी पॉपुलर है, लेकिन भारत में पिछले कुछ महीनों से स्नैपचैट काफ़ी पॉपुलर हो रहा है.