यारी दोस्ती अच्छाई बुराई समय पर देखने को मिलती हैं आप ने क्या कमाया है

कासगंज।पंडित ललित कुमार मिश्रा मेरी पत्नी की 29 तारीख से अचानक तबीयत बिगड़ा गई और डॉ ने ऑपरेशन के लिए बोला जिसमें मेरी बच्ची को डॉक्टर नहीं बचा सके लेकिन पत्नी स्वास्थ ठीक है तभी डॉक्टर ने बोला कि 3 यूनिट ब्लड की जरूरत है और A पॉजिटिव मिले चाहिए हमारे मित्रगणों ने जगह जगह अपना चेकअप कराया और फोन करके बोला कि जब भी जरूरत हो फोन कर देना हम अस्पताल आ जायेंगे ब्लड देने हमारे तीन मित्रों शाहरुखराज जिला पंचायत सदस्य व जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी सोनू भाई बिल्सी बिसोली बदायूं,एटा के एक मित्र ने अस्पताल आकर ब्रांड दिया में इन तीनों मित्रों को दिल से धन्यवाद करता हूं और ज़िन्दगीभर उनका एहसान मानूंगा और सपा नगरध्यक्ष पटियाली मु शाहिद,बृजेश पहलवान जिलाध्यक्ष युवाजन सभा, प्रदीप यादव,देवू भाईयां पत्रकार गुड्डू यादव व अन्य मित्रगणों ने फोन व WHATSAPP पर हिम्मत बढ़ाने का काम किया उन लोगों को भी दिल से धन्यवाद ।।