
अन्तर्जनपदीय ५०,००० का इनामियां शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल ।
कासगंज।थाना सहावर के अन्तर्गत एस ओ जी , और सहावर पुलिस के संयुक्त अभियान में आधी रात को पुलिस चैकिंग के दौरान पुलिस पर फायर करने के बाद पुलिस कार्यवाही में पैर में गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया जिसकी पहिचान इरफान उर्फ छलिया पुत्र गुलाब बंजारा निवासी चमन नगरिया अलीगंज ऐटा के रूप में हुई है मुठभेड़ में एक अन्य बदमाश एन डी उर्फ रमजान पुत्र रहीस नि. नदर ई कासगंज बताया जाता है ।
पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति ने मीडिया को बताया कि इरफान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ आगरा में एक , कासगंज जनपद में १२, ऐटा जनपद में १५, मैनपुरी में एक , कन्नौज में एक, सहित ५० के लगभग पशु क्रूरता ,गौवध अधिनियम , लूट आदि जैसे संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं , पुलिस ने इरफान को सरकारी गाड़ी से इलाज के लिए जिला अस्पताल कासगंज भिजवाना बताया जाता है जबकि एन डी उर्फ रमजान को पुलिस तलाश रही बताई जाती है। कासगंज।
पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति ने बताया कि इरफान पर जनपद मैनपुरी से २५,००० तथा जनपद कासगंज से भी २५,००० का इनाम घोषित है जबकि उसके पास से पुलिस को एक तमंचा ३१५ बोर ,दो खोखे ३१५बोर, तीन जिन्दा कारतूस और एक चोरी की सुपर स्प्रेन्डर मोटरसाइकिल बरामद हुई है।