ब्रेकिंग न्यूज़:-

एटा,
एटा नगर के अरुणा नगर जी0टी0रोड पर स्थित एक्सिस बैंक एटीएम को गैस कटर से काटकर लगभग 26 लाख रुपये की लूटकाण्ड में डी0आई0जी0 दीपक कुमार ने एटा पहुँचकर घटना का लिया संज्ञान।बोले घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा और पत्रकार भूपेंद्र सिंह उर्फ सोनी प्रतिहार के साथ चेन लूट का भी खुलासा किया जाएगा।