
61 हजार छात्रों ने कराया बोर्ड परीक्षा को पंजीकरण
एटा, । यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए जिले में 61,639 विद्यार्थियों ने 563 विद्यालयों में पंजीकरण कराया है। इन विद्यालयों को अपनी जियो लोकेशन 28 तक डीआईओएस कार्यालय को उपलब्ध करानी थी, जिसमें से 139 विद्यालयों ने लोकेशन नहीं दी है।
डीआईओएस मिथलेश कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारियां चल रही है। बोर्ड परीक्षा देने के लिए 61,639 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है। जिसमें हाईस्कूल में 34,289 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिसमें 20,223 छात्र, 14,056 छात्रायें शामिल हैं। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में 27,350 विद्यार्थी पंजीकृत हुए है, जिसमें 10,454 छात्रा और 16,896 छात्रायें शामिल है। डीआईओएस ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष लगभग दो हजार परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने आशंका जतायी कि पंजीकृत छात्रों की संख्या में इजाफा कोरोना काल में परीक्षार्थियों का बिना उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के होना है। जिससे परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है।
139 माध्यमिक विद्यालयों ने नहीं दी जियो लोकेशन डीआईओएस ने बताया कि जिले में 563 माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे है, जिसमें 25 राजकीय, 55 सहायता प्राप्त, 483 वित्तविहीन विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें से अभी तक 139 विद्यालयों ने जियो लोकेशन उपलब्ध करायी गई है। उन्होंने बताया कि जियो लोकेशन न देने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का केन्द्र दूर बनाये जाने की स्थिति में वह जिम्मेदार होंगे।