
“न सिपाहियों को जानता और न ही गांव का नाम, वीडियो किया वायरल”
एटा, । रविवार रात को यूपी पुलिस को ट्विीट किया गया। ट्विीट करने वाले युवक ने खुद को जिला एटा थाना जैथरा का बताते हुए जैथरा के तीन सिपाहियों पर रिश्वत लेने और कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। इसके बाद शिकायत पर जांच हुई। शिकायतकर्ता का न तो गांव मिला और न ही शिकायतकर्ता कभी सामने आए। जिसके बाद सिपाही ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना जैथरा में तैनात मुंशी मनीष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कमलेश राठौर के नाम से बनी ट्विीटर हैंडल से यूपी पुलिस से शिकायत की गई। इसमें वीडियो बनाकर युवक कह रहा है कि महिला के साथ दबंगों ने पिटाई की।
कार्रवाई के लिए एक माह से भटक रही है। इतना ही नहीं थाना में तैनात मनीष, विवेक, ओमकार पर बीस हजार लेने का आरोप लगाया। शिकायत पर जांच की गई। शिकायतकर्ता ने कुछ देर बाद ही ट्विीट हटा दिया। इतना ही नहीं आईडी भी बंद कर दी है। पीड़ित सिपाही का कहना है कि शिकायतकर्ता को जानता तक नहीं है। सिपाही ने आरोपी कमलेश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कहना है कि पुलिस छवि को बदनाम करने के लिए ट्विीट किया गया है और उनको बदनाम करने को ट्विीट किया है। जैथरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।