
” राजस्व टीम पर पथराव करने वालों को तलाश रही पुलिस
एटा, । राजस्व टीम पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो के आधार पर पथराव करने वालों की पुलिस पहचान कर रही है।
बता दें कि थाना मारहरा के गांव भावननगर के ग्रामीण खेमेन्द्र कुमार सहित कई ग्रामीणों ने 26 सितंबर को एडीएम प्रशासन से शिकायत की थी। शिकायत पर रविवार को तहसीलदार, लेखपाल डोरीलाल, थानाध्यक्ष मारहरा, पुलिस फोर्स के साथ गांव भावननगर के मजरा अहमदनगर बमनाई पहुंचे थे। लेखपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है इसमें बताया कि अतिक्रमण हटाने का विरोध किया साथ ही पथराव भी किया। राजस्व टीम, पुलिस बच गई थी। मामले में लेखपाल ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मारहरा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।”