
“भरगैन बाजार में युवक पर जानलेवा हमला”
कासगंज, । पटियाली के भरगैन कस्बा में रविवार रात नामजदों ने एक युवक से मारपीट की। उसे बाजार से घसीटते हुए घर ले गए और कमरे में बंद कर लहूलुहान कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी उसे बेहोश छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि पीड़ित गुजरात में लोको पायलट है।
पटियाली थाने में दी तहरीर में मुहम्मद अहमद पुत्र असरार अली निवासी मोहल्ला लालबाग भरगैन ने बताया कि वह रविवार रात करीब नौ बजे अपने जीजा की दुकान पर बैठा था। तभी कस्बा के ही कई नामजद लोग असलाह व लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट करने के बाद उसे घसीटते हुए बाजार से घर में ले गए और एक कमरे में बंद कर काफी देर तक उसके साथ मारपीट की। पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद आरोपी भाग गए। पुलिस की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।