यूपी (प्रयागराज) : ट्रांसफार्मर के वर्कशाप में लगी भीषण आग, उठ रही हैं लपटें, दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर
ज़िले के नैनी स्तिथ टीएसएल पर स्थित ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस वर्कशाप में 10 से 100 केवीए ट्रांसफार्मरों की मरम्मत होती है। सुबह नौ बजे आग लगने की जानकारी हुई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायरब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। इसके पहले भी वर्कशाप में दो बार आग लग चुकी है।

आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई है। पूरा इलाका धुएं के गुबार से भर गया है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 16 दमकल की गाड़ियां शाम चार बजे तक आग बुझाने का प्रयास करती रहीं, लेकिन सफलता नहीं मिली सकी थी। नैनी के साथ ही करछना, मेजा, सिविल लाइन फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी थीं।
आग लगने के कारणों का पता तो चल ही नहीं सका, लेकिन नुकसान के आकलन का भी अनुमान नहीं लगाया जा सका है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी राजीव पांडेय मौके पर पहुंचे जरूर थे लेकिन वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे। उनका कहना था कि आग बुझने के बाद ही नुकसान का सही आकलन किया जा सकेगा। फिलहाल हमारा पूरा ध्यान अभी आग बुझाने पर है।
ट्रांसफार्मर वर्कशाप के एक्सईएन दिनेश का कहना है कि आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग बुझने के बाद ही सही अनुमान लगाया जा सकेगा। फिलहाल ट्रांसफार्मरों को ज्याजा नुकसान नहीं हुआ है।
करछना के उपजिलाधिकारी डॉ. गणेश कन्नौजिया का कहना है कि कितना नुकसान हुआ है इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है। आग बुझाने का काम तेजी के साथ चल रहा है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।