Sarkari Naukri 2022: इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3932 पदों पर भर्ती, 8वीं, 10वी पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए मौका

इलाहाबाद। 2022: हाईकोर्ट ने ग्रुप सी एवं ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत उम्मीदवारों से आज यानी 30 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। वहीं आवेदन करने के लिए 13 नवंबर तक का मौक़ा दिया गया है।
Recruitment 2022: इलाहाबाद हाई कोर्ट में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बढ़िया ख़बर है. हाईकोर्ट ने ग्रुप सी एवं ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत उम्मीदवारों से आज यानी 30 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। वहीं आवेदन करने के लिए 13 नवंबर तक का मौक़ा दिया गया है। पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जारी है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द अपना फ़ॉर्म जमा कर लें।
बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के 11,86 पद भरे जाएंगे. जिसमें हिन्दी स्टेनोग्राफर के 881 एवं अंग्रेज़ी स्टेनोग्राफर के 305 पद शामिल हैं. इसके अलावा जूनियर असिस्टेंट के लिए 1021 ड्राइवर के 26 एवं अन्य ग्रुप डी के 1699 पद भी भरे जाने हैं. इस प्रकार कुल 3932 पदों पर भर्ती की जानी है।
बता दें कि पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपया शुल्क देना होगा। हांलाकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी गई है। वहीं कुछ पदों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए है।