” *टेंट हाउस से 13 रसोई गैस सिलेंडर मिले, रिपोर्ट दर्ज, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । टेंट हाउस से 13 रसोई गैस सिलेंडर, रिफिलिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा पकड़ा गया। लाइसेंस मांगने पर नहीं दिखा सका। इसके बाद आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रामदत्त ने थाना मिरहची में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि अचलपुर मिरहची रोड पर मुगल टेंट हाउस है। इस पर नौ अक्तूबर को छापा मारा गया। छापामार कार्रवाई के बाद रसोई गैस की कालाबाजारी करते हुए मिले। चेक करने पर 11 सिलेंडर एचपी, दो सिलेंडर भारत गैस, रिफिलिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा पकड़ा। लाइसेंस मांगा गया तो यह नहीं दिखा सके।
एसएचओ मिरहची छतरपाल सिंह का कहना है कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी टेंपो में गैस भी डालता था।