डेंगू से हुई 07वर्षीय इकलौते आयुष की मौत, परिवार का रो-रो बुरा हाल

प्रयागराज,मेजा-: विकासखंड उरूवा के ग्रामसभा पकरी-सेवार के आयुष पुत्र रामछैल यादव डेंगू बुखार से मौत हो गई जिससे पूरे गांव में गम का माहौल व्याप्त है। आपको बता दे कि को 2 दिन पहले आयुष को बुखार हुआ था जिसका प्राइवेट अस्पताल से इलाज किया जा रहा था शनिवार की रात 29/10/2022 को हालत गंभीर होने पर प्रयागराज लेकर गये लेकिन इलाज नही हो सका जिसकी वजह से इकलौते बेटे आयुष की मौत हो गई। रामछैल यादव का इकलौता बेटा आयुष 07वर्ष की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।देखा जाय तो प्रदेश सरकार द्वारा संचारी रोग डेंगू जैसी बीमारियों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आज तक ना तो कहीं छिड़काव किया गया न तो साफ सफाई की व्यवस्थाएं ठीक-ठाक की गई। जिसकी वजह से डेंगू जैसी बीमारिया गांवो मे भी पूरी तरह पाव पसार चूकी है।जिसके वजह से ग ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।