
एटा- थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, जुआ खेलते 05 जुआरी 2960 रुपये व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदयशंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु जुआरियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा दिनांक 25.10.2022 को मुखबिर की सूचना पर मौ0 रामबक्स में बने टावर के पास से 05 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर मुअसं०- 399/2022 धारा 13G Act पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1.महेन्द्र पुत्र रामजीलाल 2.कैलाश पुत्र कल्याण सिंह 3.शालू पुत्र दौजीराम 4.जगदीश पुत्र पप्पू 5.सौरभ पुत्र रामशंकर निवासीगण नगला रामबक्स कस्बा व थाना जलेसर जिला एटा।
बरामदगी का विवरण –
- 2960 रुपये व 52 ताश के पत्ते।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री प्रवेज कुमार राणा
2.कां0 गजेन्द्र सिंह
3.कां0 नबाव
4.कां0 मोहित भाटी
5.का0 शिवदत्त
6.का0 ओमवीर सिंह