एटा ब्रेकिंग

थाना अलीगंज क्षेत्र के मोहल्ला राधाकृष्ण मोहल्ले में आज लगाए गए नए सिलेंडर में लगी आग
तेज घमाके के साथ सिलेंडर के परखच्चे गिरे 500 मीटर तक दूर
परिजनों ने आग लगते ही सिलेंडर को बाहर मैदान में रख दिया था
मैदान में ही तेज घमाके के साथ फटा था सिलेंडर
मकान मालिक अजय राठौर ने बताया कि घमाके से घर की लाइट और कांच में हुआ नुकसान
मौके पर पहुंची अग्निशमन,सूझबूझ से बची बड़ी घटना होने से
थाना अलीगंज क्षेत्र के मोहल्ला राधाकृष्ण के अजय राठौर के घर का मामला