
एटा,ब्रेकिगं – कोतवाली देहात एटा क्षेत्र के ग्राम पवांस में एक scorpio अनियन्त्रित होकर एक electric रिक्शा से टकरा गयी जिसमें अभी s/o उमेश चंद्र उम्र करीब 15 वर्ष व हरवीर s/o विनोद कुमार उम्र 17 वर्ष निवासी गढ पवास ps कोतवाली dehat घायल हो गए। घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया। कानून व्यवस्था समान्य है।
रिपोर्ट — दैनिक दीक्षित टाइम्स एटा