*एटा ब्रेकिंग-

यात्रियों को किसी अनहोनी /
अप्रिय घटना से बचाने के लिए नगर पुलिस का चला जागरूकता अभियान।
त्यौहार के समय वाहन में बैठाकर बदमाश भोले भाले यात्रियों को बना सकते है लूट का शिकार।
कोतवाली नगर पुलिस ने यात्रियों को लूट जैसी
घटना से बचाने के लिए किसी भी अज्ञात वाहन में सफर ना करने की दी सलाह।
जनपद में हुई लूट की घटनाओं से संज्ञान लेकर एटा पुलिस कर रही है संदिग्ध वाहनों की चेकिंग।
यात्रियों को प्राइवेट वाहन में सफर न करने के दिए निर्देश, सुरक्षा की दृष्टि से यात्री सार्वजनिक वाहनों का करें प्रयोग।
एटा – कोतवाली नगर प्रभारी सुधीर सिंह राघव ने
बस स्टैंड पर की मुनादी ।