
गर्भवती की तबियत बिगड़ने पर एंबुलेंस कर्मियों ने कराया प्रसव
एटा। ब्लॉक निधौली कलां क्षेत्र के गांव जावड़ा निवासी फूल सिंह की पत्नी शांती देवी को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया जा रहा था।
शनिवार सुबह करीब आठ बजे एंबुलेंस ककराला के पास पहुंची तभी गर्भवती की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद एंबुलेंस ईएमटी मनोज कुमार और चालक दुर्वेश कुमार ने गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने बेटे का जन्म दिया।
इसके बाद एंबुलेंस से जच्चा-बच्चा को पीएचसी निधौली कलां में भर्ती कराया गया। एंबुुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से हुए सुरक्षित प्रसव की परिजनों ने प्रशंसा की।