
आईजीआरएस के निस्तारण में मलावन थाना प्रदेश में नंबर वन
एटा। शासन की प्राथमिकता है कि आईजीआरएस के मामलों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाए। मलावन थाने को इस मामले में प्रदेश में पहला स्थान दिया गया है। जबकि जिले का महिला थाना व पिलुआ थाना 139वें स्थान पर है।
शासन से आईजीआरएस (ऑनलाइन शिकायतों) पर खास नजर रखी जाती है। जिले के 19 थानों में मलावन थाना आईजीआरएस के निस्तारण के मामले में प्रदेश में नंबर वन आया है। शासन द्वारा सितंबर माह की जारी की गई इस सूची में मलावन थाने को 100 में से 100 अंक मिले हैं। यहां कुल प्राप्त 80 में से 63 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
जबकि महिला थाना और पिलुआ थाने को 100 में 97 अंक मिले, दोनों की प्रदेश में 139 रैंक रही। जबकि रिजोर व जलेसर थाने को 100 में 94 अंक मिले। इनकी प्रदेश में 289 रैंक है। कोतवाली नगर को 100 में 84 अंक मिले। प्रदेश में 1020 रैंक रही। वहीं अलीगंज थाने को 100 में 70 अंक मिले। इस थाने की रैंक प्रदेश में 1436 आई है।