
हत्या और बलात्कार के दोषी 20 वर्ष की सजा काट रहे राम रहीम के ‘दरबार’ में मत्था टेक रहे BJP नेता
राम रहीम की जेल पैरोल को लेकर विवाद भी गहरा गया है।
अब हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने लिया आशीर्वाद
गंगवा ने अपनी चुनावी सफलता का श्रेय राम रहीम को ही दिया है। उन्होंने कहा, “जब प्रशासन विफल हो जाता है तो बाबाजी का आशीर्वाद काम करता है।”
बीजेपी के हिसार मेयर गौतम सरदाना की पत्नी भी डेरा प्रमुख का आशीर्वाद लेती नजर आईं।
डेरा प्रमुख को “पिताजी” कहकर संबोधित किया।
वही विपक्ष का आरोप है कि आदमपुर उपचुनव में राम रहीम के प्रभावों का लाभ लेने के लिए पैरोल दी है।