*आरोपी की पत्नी से नजदीकियां बनीं हिमांशु की हत्या का कारण, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – आरोपी की पत्नी से बढ़ती नजदीकियों ने हिमांशु की हत्या करा दी। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने पत्नी व भाई के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या…
आरोपी की पत्नी से बढ़ती नजदीकियों ने हिमांशु की हत्या करा दी। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने पत्नी व भाई के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या की। हाथ-पैर बांधने के बाद तकिया से मुंह दबाकर हत्या की और उसे करंट लगाया। शव को कार में डालकर फेंक आए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर खुलासा किया है।
पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि 15 अक्तूबर की सुबह राजा का रामपुर के गांव रामनगर गेट के पास एक युवक का शव मिला था। घरवालों ने शव की शिनाख्त हिमांशु गुप्ता निवासी मोहल्ला रामप्रसाद चौधरी अलीगंज के रूप में की थी। 17 अक्तूबर को मां सुनीता देवी ने आरोपी धर्मेंद्र निवासी अगौनापुर गेट अलीगंज, उसकी पत्नी, भाई प्रभात पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। राजा का रामपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धर्मेंद्र गुप्ता को पकड़ा। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
एएसपी ने बताया कि मृतक हिमांशु आरोपी धर्मेंद्र की पत्नी से पहले हंसी-हंसी में साथ रहने की बात करता था। महिला ने उस समय विरोध नहीं किया। इसके बाद हिमांशु महिला को अपने साथ रखने का दबाव बनाने लगा था। इसकी जानकारी धर्मेंद्र को हुई थी तो उसने हत्या की साजिश रच डाली। उसने 14 अक्तूबर की रात को पत्नी के माध्यम से हिमांशु को घर पर बुलाया। भाई व पत्नी ने हाथ-पैर बांध दिए और तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी। बाद में करंट भी लगाया। शव को कार में डालकर फेंक दिया था। पुलिस ने कार, रस्सी, बिजली की केबल, तकिया बरामद किया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश में दविश दी जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक आरोपी का रिश्ते का भतीजा भी लगता था। प्रेसवार्ता के दौरान सीओ अलीगंज विक्रांत द्विवेदी, एसओ राजा का रामपुर संजयपाल सिंह, टीम मौजूद रहे।