*चोरी कर रहे चोरो को पकड़ने का प्रयास किया तो एक ने युवक को गोली मारी, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।जैथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बनियाढारा में बुधवार की रात चार चोर एक घर में घुस गए। आहट पर घर में सो रहा युवक जाग गया। उसने चोरी कर रहे लोगों को पकड़ने का प्रयास किया तो एक ने युवक को गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मेडिकल कॉलेज में भर्ती शेखर (22) ने बताया कि उसके पिता दलवीर दो दिन पूर्व धान बेचकर मंडी से आए थे। इस दौरान वह गिरवी रखे कानों के कुंडल छुड़ाकर लाए थे। बुधवार की रात तीन बदमाश घर में घुस आए। आहट पर वह जाग गया। तीन व्यक्ति उसे घर में चोरी करते मिले। आवाज देने पर भागने लगे। बाहर निकल कर आया तो उनका एक और साथी दिखा। पकड़ने का प्रयास किया तो उस व्यक्ति ने गोली मारने की धमकी देते हुए तमंचे से फायर कर दिया। गोली उसके पैर में लगी। उसने बताया चोर घर से कानों के कुंडल सहित पांच हजार रुपये चुरा ले गए।
मामले की जांच की जा रही है। मामला इनके परिवार का ही है। पीड़ित पर पहले से इसके परिवार के लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चिकित्सक ने युवक का एक्सरे कराने के लिए कहा है।
- विक्रांत द्विवेदी, सीओ अलीगंज