
“यूपी बोर्ड इंटर टॉपर दिव्यांशी को जुड़वां बहन ने पछाड़ा”
फतेहपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में स्क्रूटनी के बाद थोड़ा फेरबदल होने से प्रदेश टॉपर्स में बदलाव हो गया। इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान लाने वाली दोआबा की बेटी को उसकी जुड़वां बहन ने ही पछाड़ते हुए नम्बर वन पर कब्जा जमा लिया है। एक ही विद्यालय से प्रदेश स्तर पर दो बहनों के प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने से उनपके स्कूल में एक बार खुशियां मनाई गईं।
शहर के जय मां सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज राधानगर की छात्रा दिव्यांशी ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 477 अंक के साथ 95.4 प्रतिशत नंबर लाकर प्रदेश टॉप किया था। इसी विद्यालय में उसकी जुड़वां बहन दिव्या भी इंटर की छात्रा थी। कम अंक आने पर वह मायूस थी। बोर्ड ने जब स्क्रूटनी का मौका दिया तो दिव्या ने यह मौका नहीं गंवाया और स्क्रूटनी के बाद उसके अंक 479 के साथ 95.8 फीसदी हो गए और वह प्रदेश में टॉपर बन गई। मेधाओं के पिता राधेकृष्ण अग्रहरि एक छोटी सी रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाते हैं। लेकिन पुत्रियों को पढ़ाई में उन्होंने कभी कोई कसर नहीं छोड़ी।