
एटा- जनपदीय पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, जनपदीय पुलिस द्वारा निराश्रित वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंचायी गई सहायता, उनकी समस्याओं को सुन दिया गया जल्द निस्तारण का आश्वासन।
जनपदीय पुलिस द्वारा आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा आदि त्यौहारों के दृष्टिगत वरिष्ठ नागरिकों के साथ उनकी समस्या व सुझावों के संबंध में बैठक की जा रही थी, इसी दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा जानकारी मिलने पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में निवास कर रहे शारीरिक व आर्थिक रूप से अक्षम, निराश्रित वरिष्ठ नागरिकों को दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जनसहयोग से दैनिक उपभोग की वस्तुएँ व आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या के निस्तारण हेतु आश्वस्त कराया गया। जनपदीय पुलिस के इस कार्य की वहां उपस्थित लोगों द्वारा भूरि–भूरि प्रशंसा की गई।
 
							
 
			 
			 
			