21 अक्टूबर को 40 मिनट बाधित रहेगी विद्युतापूर्ति

एटा 20 अक्टूबर 2022 (सू0वि0)। उपखण्ड अधिकारी अमित कुमार पाल ने सभी सम्मानित ग्राहकों को सूचित किया है उपकेन्द्र 220 के0वी0 एटा पर अति आवश्यक मैटेनेंस का कार्य करने हेतु उपकेन्द्र के 132 केवी मैन बस का शट डाउन दिनांक 21 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को सुुबह 07.20 से 08 बजे (40 मिनट) तक रहेगा। उक्त पीरियड में 220 के0वी0 उपकेन्द्र एटा से निकलने वाले समस्त 33 केवी पोषकों की आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। जिससे एटा, डिस्ट्रिªक्ट हॉस्पिटल, बागवाला, अमापुर, मलावन, सकीट, रिजोर, रेलवे रोड, कोतवाली, ठंडी सडक, गंगनपुर की आपूर्ति बंद रहेगी जबकि 132 केवी जलेसर, 132 केवी अलीगंज एवं 132 केवी मिरहची की आपूर्ति सामान्य रहेगी। उन्होनें आम जनमानस से सहयोग की अपील की है।