
एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के नगर अध्यक्ष श्री अतुल राठी जी के नेतृत्व में एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के कई अन्य पदाधिकारिओं ने जी टी रोड पर सड़क न बनने के कारण अत्यधिक धूल उड़ने की समस्या को लेकर एक ज्ञापन श्री आलोक कुमार जी माननीय अपर जिलाधिकारी महोदय जनपद एटा को सौंपा !
अपने सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के समस्त पदाधिकारिओं ने माननीय अपर जिलाधिकारी महोदय को सादर अवगत कराया कि जी टी रोड पर जल निगम एटा द्वारा सीवर लाइन का कार्य काफी समय पूर्व पूर्ण करने के बाद भी सड़क को यूं ही गिट्टी डालकर कच्चा छोड़ दिया गया है जिससे वाहनों एवं राहगीरों आदि को आवागमन आदि में काफी असुविधा हो रही है !
डाबर की पक्की सड़क न बनने के कारण कच्चे रास्ते वाले जी टी पर अत्यधिक धूल उड़ने की विकराल समस्या पैदा हो गई है , जिससे राहगीरों के साथ साथ दुकानदारों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है !
अभी दीपावली का त्योहार है लोग त्योहार मानने हेतु समान की खरीददारी करने बाजार आ रहे हैं उनको आवागमन तथा खरीददारी करने आदि में काफी असुविधा हो रही है !
अतः एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के समस्त पदाधिकारिओं द्वारा माननीय अपर जिलाधिकारी महोदय से ज्ञापन के माध्यम से व्यापारी एवं जनहित में यह विनम्र निवेदन किया गया कि दीपावली का पर्व सफाई , सजावट , पूजा पाठ आदि का पर्व है इस पर्व को उसी के अनुरूप पूर्ण हर्षोल्लास पूर्वक मनाये जाने हेतु जी टी रोड एटा के कच्चे पड़े मार्ग को अति शीघ्र डाबर का पक्का करवाने का कष्ट करें !
जिससे सफाई एवम आवागमन आदि की सुविधा व्यवस्थित हो सके !
ज्ञापन देने वालों में कल्लू मियां, अतुल राठी, डेविड जैन ,अमित गुप्ता ,कैलाश जैन , आदेश गुप्ता ,संजीव जैन , प्रसून वार्ष्णेय , गणेश वार्ष्णेय , संजीव वार्ष्णेय ,साबिर मियां ,उमेश प्रताप सिंह चौहान , आनंद सर्राफ , नेवी जैन , राजीव जैन सहित कई अन्य पदाधिकारी थे !