एटा Big ब्रेकिंग..

एटा में मिट्टी की ढाय गिरने से तीन बच्चों की हुई दर्दनाक मौत,
ढाय की मिट्टी के मलबे में दबने से तीनों बच्चों की मौत के बाद क्षेत्र में मचा हड़कम्प,
बच्चे सुबह खेलने के लिए गए थे घर से, शाम को जब वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया तब 3 बच्चों की मौत का चला पता,
रात को बच्चे मिट्टी के ढाय के नीचे दबे मिले तब तीनों के शवों को निकाला बाहर,
तीन बच्चों की मौत के बाद गांव में मचा कोहराम,
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भारी पुलिसबल,
थाना नयागांव क्षेत्र के फकीरपुरा गाँव की घटना।