नगर कोतवाल की धमाकेदार कार्यवाई
नकली घी दूध फैक्ट्री पकड़ी, बड़ी तादात में केमिकल, उपकरण व सामिग्री बरामद

एटा । शहर कोतवाल ने नगर के एक स्थान पर छापामार कार्यबाई करते हुये नकली घी दूध बनाने बाले कारखाने का भांडा फोड़ मौके से बड़ी मात्रा में नकली घी दूध बनाने के रसायनिक केमिकल व सामिग्री और उपकरण बरामद किये हैं । चर्चाओं के अनुसार यह फैक्ट्री लम्बे समय से संचालित थी जिसमें विषैले रसायनों केमिकलों से नकली दूध व घी तैयार कर जनपद ही नही अन्य जनपदों तक सप्लाई की जाती थी । सूत्र बताते हैं कि नकली घी व दूध बनाने के इस घिनोने व गैर कानूनी खेल के खिलाड़ियों पर सम्बन्धित विभाग का बड़ा आशीर्बाद था …
जानकारों और सूत्रों व पुलिस रिपोर्ट के आधार पर शेष खबर का खुलासा करेगी knlslive