अमर बलिदानी महावीर सिंह राठौर स्मारक का लोकार्पण 29 को

एटा।कस्वा राजा का रामपुर स्थित अमर बलिदानी महावीर सिंह राठौर स्मारक का लोकार्पण महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल महोदय पूज्य भगत सिंह कौशयारी जी करेंगे ।इस आशय की विज्ञप्ति जारी करते हुए अमर शहीद स्मरण जन सेवा संस्थान न्यास के मुख्य न्यासी अम्बरीष सिंह राठौर एड0 ने बताया कि महामहिम जी का 29अक्टूबर को आगमन सुनिश्चित 8 बजकर 30 मिनट पर हैलीकॉप्टर से राजा का रामपुर में होगा सर्व प्रथम महामहिम जी के कर कमलों से स्मारक का लोकार्पण, उसके वाद ओमपाल सिंह जसवंत सिंह शिक्षण संस्थान स्थित स्व0 हुक्म सिंह राठौर प्रधानाचार्य आर0बी0एल0 आर्य इंटर कॉलेज की मूर्ति का अनावरण, उसके बाद जलपान कर सीधे आर0 बी0एल0 आर्य इंटर कॉलेज भ्रमण कर निकट ही बने स्वागत मंच पर महामहिम महोदय का विधान पूर्वक सम्मान आदि कर स्वागत भाषण व महामहिम महोदय का उद्बोधन होगा ।वहीं से हैलीपेड से हैलीकॉप्टर द्वारा 11बजे पूर्वान्ह गंतव्य को रवाना हो जाएंगे ।
ज्ञातव्य है कि महामहिम महोदय 1970 के दशक में शिक्षण कार्य में 2 वर्ष आर0 बी0 एल0 आर्य इंटर कॉलेज में रहे उस समय प्रधानाचार्य श्री हुक्म सिंह राठौर रहे ।उनके बहुत से शिष्य महामहिम राज्यपाल महोदय के आगमन की प्रतीक्षा में हैं तो आयोजक कार्यक्रमों को सफल बनाने में दिन रात एक किये हैं ।
आयोजक राठौर ने सभी क्षेत्र वासियों से शांति पूर्वक ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks