कलक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन 19 अक्टूबर को
किसानों की समस्याओं को निस्तारित करने के उद्देश्य से किसान दिवस की हुई शुरूआत

एटा, 18 अक्टूबर (सू0वि0)। उप कृषि निदेशक ने सूचित किया है कि शासन के पत्र के क्रम में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में किसानों की समस्याओं के निराकरण करने के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन जनपद स्तर पर कलक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक किया जाएगा। जिसमें कृषि से जुड़े हर विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे और अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी देंगे, साथ ही किसानों से संबंधित समस्याओं का निराकरण भी करेंगे। इसी क्रम में 19 अक्टूबर को किसान दिवस का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक किया जाएगा। संबंधित अधिकारीगण किसान दिवस में विभागीय सूचनाओं के साथ स्वयं उपस्थित होने का कष्ट करें।