खतरे के निशान से सिर्फ सात सेमी. ऊपर बह रही सरयू

(अंबेडकरनगर) सरयू नदी का पानी अब खतरे के निशान से महज सात सेमी. ऊपर रह गया है। जलस्तर में तेजी से हो रही कमी ने टांडा व आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है। हालांकि करीब दो दर्जन गांव अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं। उधर, टांडा नगर क्षेत्र में हालात एकदम सामान्य हो चले हैं.टांडा व आलापुर तहसील क्षेत्रों में सरयू नदी का रौद्ररूप सामने आया था। खतरे के निशान से 125 सेमी. ऊपर बहने के बाद नदी का पानी कम होने लगा था। पिछले तीन दिन से लगातार जलस्तर घट रहा है। सोमवार को खतरे के निशान 92.73 मीटर से सिर्फ सात सेमी. ऊपर पानी बह रहा था। इससे टांडा नगर में माहौल पूरी तरह सामान्य हो चला है.ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कतें अभी भी हैं क्योंकि दो दर्जन गांवों में नदी के पानी ने बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर रखी है। माझा उलटहवा के ग्राम प्रधान शिवप्रसाद यादव ने बताया कि स्थिति सामान्य हो रही है। ग्रामीणों को जरूरी मदद दी जा रही है लेकिन सरयू नदी ने इस वर्ष जो तबाही मचाई है उससे उबरने में ग्रामीणों को लंबा समय लगेगा।