
एटा ~ थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, सट्टा लगाते हुये 03 सटोरिये 3980 रुपये एक मोमबत्ती, माचिस, सट्टा पर्ची व 03 डॉट पैन सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदयशंकर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दिनांक 17.10.2022 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 03 सटोरियों को सट्टा खेलते हुये गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 3980 रुपये, सट्टा पर्ची ,एक अधजली मोमबत्ती, माचिस व 03 डॉट पैन बरामद किये गए है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1.बंटू पुत्र इतवारी लाल
2.दीपक पुत्र ओमपाल सिंह
3.सौदान पत्र तालेवर निवासीगण असरौली थाना कोतवाली देहात जनपद एटा।
बरामदगी
- 3980 रुपये
- सट्टा पर्ची, एक अधजली मोमबत्ती, एक माचिस, व तीन डॉट पैन।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक- श्री सुनील कुमार सिंह
- उ0नि0- श्री कृष्ण कुमार
- का0 जयदेव
- का0 सागर बालियान
- का0 दिलीप सिंह।