एटा Big ब्रेकिंग…*

एटा के जिलाधिकारी कार्यालय परिषर में तारीख करने आई बहिन,भाई की जमकर की पिटाई,पीड़िता ने SDM कोर्ट के बाहर पति श्यामबाबू और जिला पंचायत सदस्य बंटी, भागीरथ सहित कई लोगो पर पीड़िता और उसके भाई से मारपीट करने का लगाया आरोप,*
*एसडीएम कोर्ट के सामने पीड़िता बहिन भाई को आरोपित पति श्यामबाबू और उसके साथी बंटी और भागीरथ पर पीटने का आरोप, घायल भाई हुआ बेहोश,*
*1 बर्ष पूर्व हुई थी पीड़िता की शादी,पीड़ित के अनुसार दहेज में दिया था 20 लाख रुपये, ससुरालीजन फिर दहेज की कर रहे थे मांग,*
*मिरहची थाना क्षेत्र के गांव जारथर में श्यामबाबू से हुई थी शादी,*
*महिला की दहेज की मांग को लेकर किया गया था उत्पीड़न,*
*लगभग 4 माह से अपने मायके बागवाला थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गाँव में रह रही थी पीड़िता युवती,*
*पीड़ित युवती ने मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी के सामने आरोपियों द्वारा पिटाई करने के लगाए आरोप,*
*थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के कलक्ट्रेट का मामला।*