
एटा।”परिवार से बिछड़े मासूम का खाकी बनी सहारा।”
एटा- “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शादी में सम्मलित होने आए रास्ता भटके मासूम को अथक प्रयास के बाद परिजनों से मिलाया। आज दिनांक 17.10. 22 को शाम 6:30 बजे लगभग 04 वर्षीय बच्चा जो अपने माता पिता के साथ बाबू गंज एटा निवासी अयूब मटिया वाले के यहां अलीगढ़ से शादी में सम्मलित होने के लिए आया था और घर से अकेले रोड पर निकल गया। आगामी त्यौहार के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार सिंह और गोदाम चौकी प्रभारी श्री विजय सिंह पुलिस बल सहित जीटी रोड पर निरंतर भ्रमणशील थे। तभी उन्हें उक्त बच्चा रोता हुआ दिखाई दिया। क्षेत्राधिकारी नगर तथा गोदाम चौकी प्रभारी ने उस बच्चे को स्नेहपूर्वक गोद में लेकर सोशल मीडिया तथा विभिन्न माध्यमों से बच्चे के माता-पिता की तलाश कराई। लगभग 01 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को उसके माता-पिता से मिला दिया गया, जिसके बाद बच्चे के माता-पिता ने अपने बच्चे को वापस पाकर प्रसन्नता प्रकट की और एटा पुलिस के इस कार्य की परिजनों तथा वहाँ उपस्थित अन्य लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।