
एटा।आज दिनांक 17.10. 22 को शाम 6-7 बजे लगभग 4 वर्षीय बच्चा जिसके पिता का नाम मोहम्मद अदनान निवासी सराय रेहमान थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़ है जो अपने माता पिता के साथ अलीगढ़ से अयूब मटिया वाले बाबू गंज एटा के यहां शादी में शरीक होने के लिए आया था, लेकिन घर से अकेले रोड पर कहीं निकल गया । जीटी रोड पर त्यौहार के मद्देनजर राजकुमार सिंह सीओ सिटी एटा निरंतर भ्रमणसील थे तभी उक्त बच्चा रोता हुआ दिखाई दिया सीओ सिटी ने उस बच्चे को गोद में उठाकर उसके मां-बाप की तलाश कराई तथा विभिन्न माध्यमों से बच्चा के मां बाप के लिए खोजबीन कराई गई लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को उसके मां-बाप से मिला दिया गया इस पर मां-बाप ने तथा उसके नाना ने एटा पुलिस के लिए कोटि कोटि धन्यवाद किया