
औरैया हिंदी प्रोत्साहन निधि, औरैया के सारस्वत सम्मान एवं ग्रंथ लोकार्पण समारोह में “मां सरस्वती एवं कवि / साहित्यकारों स्व.ओमनारायण चतुर्वेदी ‘मंजुल ‘ जी के समक्ष दीप प्रज्वलित करते सुए” समारोह के संयोजक डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, समारोह के अध्यक्ष डॉ. विद्या कांत जी तिवारी एवं समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. श्रीकृष्ण शरद.
समारोह के आयोजक थे अंजनी चतुर्वेदी एवं प्रद्युम्न चतुर्वेदी.
संचालक थे कवि डॉ. गोविन्द द्विवेदी.