अग्नि शमन सुरक्षा सम्वंधी जानकारी के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया

मुख्य अतिथि मान्यनीय श्री वृजेश पाठक उप मुख्य मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता मे उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो प्रशिक्षण केंद्र महानगर लखनऊ के सभागार मे पी0.पी0.एस0 रिटायर्ड आफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का वार्षिक अधिवेशन 16, नवम्बर 22 को आयोजित किया गया । जिसमे रिटायर्ड के पश्चात सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा द्वारा स्कूल व कॉलेज के छात्र व छात्राओ को तथा गैस गोदाम, होटल, हास्पीटल, विघुत उप केन्द्र पैट्रोल पम्प के कर्मचारियो को व ग्रामीण क्षेत्रो मे नागरिको को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि शमन सुरक्षा सम्वंधी जानकारी के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया है । एसोसिएशन के द्वारा रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा के कार्यो एवं दायित्वों के निर्वहन से प्रदर्शित लगन एवं परिश्रम को देखते हुए सम्मान चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया । मौके पर उपस्थित मा0 न्यायाधीश श्री कमलेश्वर नाथ जी सेवानिवृत व पूर्व डीजी श्री अतुल जी आई0.पी0.एस0, A.D.G. श्री एन रवीन्द्र आईपीएस, रिटायर्ड आई जी श्री आर के सिंह राठौर आईपीएस, अध्यक्ष श्री गौतेन्द पाल सिंह, रिटायर्ड श्री श्याम पाल सिंह महासचिव, रिटा0 एसपी श्री आशफाक अहमद सचिव आगरा एवं अन्य जनपदों से भारी संख्या मे आये रिटायर्ड पुलिस अधिकारियो ने इस उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा की काफी भूरि भूरि प्रशंसा एव सराहना की ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks