
दो बार कॉल करने पर भी गर्भवती को लेने नहीं पहुंची एंबुलेंस
एटा। गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर दो बार एंबुलेंस को कॉल किया गया। काफी देर इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो परिवारीजन निजी एंबुलेंस से लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और भर्ती कराया।
ब्लॉक जैथरा क्षेत्र के गांव उदयपुरा निवासी परिमाल सिंह ने बताया कि परिवार की ही सविता(22) को रविवार सुबह करीब 10 बजे प्रसव पीड़ा हुई। इस पर एंबुलेंस के लिए कॉल किया। करीब एक घंटे तक इंतजार करते रहे लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। इसके बाद निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र धुमरी लेकर पहुंचे। यहां प्रसव की कोई व्यवस्था नहीं थी। यहां से एंबुलेंस 108 के लिए फिर कॉल किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को निजी एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लेकर आना पड़ा।
एंबुलेंस 108 कार्यक्रम प्रबंधक अर्जुन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच करने पर पता चला है कि कॉलर द्वारा लखनऊ से फोन कॉल पर यह नहीं बताया गया कि कहां से कहां पर मरीज को लेकर जाना है। इसकी वजह से एंबुलेंस पहुंचने में असुविधा हुई है। इसके बाद भी मामले की जांच कॉलर से बात करके की जाएगी। पता किया जाएगा कि और भी कोई वजह तो नहीं रही है।