
परिवार परामर्श केंद्र एटा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज आपसी मतभेदों के कारण टूटने के कगार पर खड़ा एक परिवार को समझा कर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।
विवरण
वादी : नफीसा पत्नी नईम बेग पुत्री श्री इरफाक निवासी उदयपुर व थाना जिला हाथरस।
प्रतिवादी: नईम बेग पुत्र अजीत बेग निवासी उदरपुर थाना सिकंदराराऊ जिला हाथरस।
आज एक परिवार की आपसी मतभेदों के कारण परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी। दोनो पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया, अब दोनों पक्ष अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए है।
आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केंद्र निरीक्षक ब्रह्मवती ,काउंसलर डॉ० अशोक कुमार ,सचेंद्र गुप्ता,बृजबाला बशिष्ठ, पुलिस स्टाफ से महिला आरक्षी पूजा, गौरी आदि मौजूद रहे।