सिविल पेंशनर्स सेवा समिति आगरा के बार्षिक अधिवेशन

आगरा,सिविल पेंशनर्स सेवा समिति आगरा के बार्षिक अधिवेशन में प्रतिभाग करने का अवसर मिला । सी एम ओ साहब , ट्रेज़री आफीसर साहब , संयुक्त शिक्षा निदेशक साहब आगरा ने अधिवेशन को सम्बोधित किया और पेंशनर्स की समस्याओं को सुना समझा । अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र शर्मा जी , उपाध्यक्ष श्री
ब्रह्मानन्द शर्मा जी सेवानिवृत पी सी एस , श्री देवेन्द्र दीक्षित जी रिटायर्ड पी सी एस ने अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए पेंशनर्स की समस्याओं को
अधिकारियों को बताया और पेंशनर्स
का मार्गदर्शन किया ।
सरस्वती शिशु मन्दिर की बालिकाओं ने
सरस्वती वन्दना और लोक नृत्य प्रस्तुत किये । आचार्यों ने देशभक्ति के गीत और भजन प्रस्तुत किये । 80 बर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स का और सभी अतिथियों का शाल और माल्यार्पण से स्वागत किया । संयोजक सचिव श्री हरिदत्त शर्मा ने संचालन और धन्यवाद
ज्ञापन किया ।
आचार्य यादराम सिंह ने स्वस्तिवाचन करते हुए पेंशनर्स की दीर्घायु और आरोग्य की कामना की । समिति जन सेवा के अन्य कार्यों में भी उत्साह से कार्यरत है और सराहना की पात्र है ।।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks