*काश ऐसे ही आते रहे हमारे CM, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, काश ऐसे ही हर महीने मुख्यमंत्री जी आते रहे तो शायद शहर का विकास इसी प्रकार निरंतरण होता रहे है। वर्षों से खुदी पड़ी जीटी रोड को चंद्र घंटें में दुरुस्त करा दिया गया। जिला प्रशासन भी ना जाने के कितनी बार सड़क को सही कराने के लिए निर्देश दिए थे। इसके बाद भी हालात जस के तस थे।
शनिवार की रात को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव हो गया। पहले शहर में आने का कोई कार्यक्रम नहीं था। जैसे ही यह पता चला कि मुख्यमंत्री शहर में भी आएंगे। निर्माणाधीन परियोजनाओं को निरीक्षण करेंगे तैयारियों और बड़ी हो गई, जो सड़क पिछले एक वर्ष से खराब पड़ी थी उस समय सड़क रोकर कार्य प्रारंभ करा दिया गया। जबकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित न होने से पहले शहर की इस मार्ग को बनाने में जल निगम सभी प्रकार के मानक पूरे होने के बाद ही सड़क निर्माण कराने की बात कर रहा था। मुख्यमंत्री का आगमन होते देख जो मानक वह सभी मानक मात्र एक दिन अंदर ही पूरे हो गए और जीटी रोड का निर्माण कार्य शनिवार को शुरु करा दिया गया। विभागीय अधिकारी एवं कॉन्ट्रेक्टर अपनी देख रेख में सड़क निर्माण कार्य कराने में जुटे रहे।
16ईटीए 16
16ईटीए 17 शनिवार शहर की क्षतिग्रस्त मुख्य मार्ग जीटी रोड का निर्माण शुरु करती कार्यदायी संस्था की मशीनें
16ईटीए 18 रोडवेज बस स्टैंड के सामने जर्जर मार्ग पर कार्य करते मजदूर
“● डेढ़ वर्ष से सड़क निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे थे शहरवासी
● मुख्यमंत्री आगमन से पहले एक ही झटके में हुआ मार्ग का निर्माण
अब मिलेगी शहरवासियों को धूल मिट्टी से निजात
एटा। शहर की मुख्य मार्ग जीटी रोड की डेढ़ वर्ष से खुदी पड़ी एक साइड का निर्माण होने से अब शहरवासियों को मार्ग पर गुजरते समय धूल के गुबार नहीं फांकने पड़ेंगे। इसके साथ ही स्थानीय वासिंदों एवं दुकानदारों को धूल मिट्टी संबंधी समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगी।”