सीएम 255 कार्यों का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

सीएम 255 कार्यों का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एटा आएंगे। मेडिकल कालेज का निरीक्षण करेंगे तो थर्मल पॉवर प्लांट में लाभार्थियों से मिलेंगे। कलक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से मुलाकात करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर अधिकारी शनिवार को दिनभर तैयारी में जुटे रहे।

मेडिकल कालेज प्रभारी डॉ. विवेक पाराशर ने बताया कि रविवार को मेडिकल कालेज में निरीक्षण को मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना है। इसे लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है। प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार चौहान की ओर से मेडिकल कालेज में कार्यरत जेआर, एसआर, असिस्टेंट प्रोफेसर, चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया है कि निरीक्षण के दौरान किसी तरह की लापरवाही मिलने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के डाक बगलिया स्थित मेडिकल कालेज की स्पेशलिस्ट विंग को का भी निरीक्षण कर सकते हैं।

एमसीएच विंग की खामियां बढ़ा सकती है परेशानी मेडिकल कालेज की सात मंजिला एमसीएच विंग का आधा-अधूरा निर्माण कार्य, खमियां अधिकारियों की परेशानी बढ़ा सकती है। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान यदि एमसीएच विंग को देख लिया तो कार्यदायी संस्था, मेडिकल कालेज प्रशासन की दिक्कत बढ़ सकती हैं। यहां पर बिजली, पानी, शौचालय, निर्माण मानकों की अनदेखी की गई है।

बंद डिजीटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, दवा कमी बताएंगे मरीज मेडिकल कालेज में अव्यवस्थाओं से परेशान मरीज भी अपनी बात कहने को तैयार बैठे हैं। उन्हें इस बात का इंतजार है कि मुख्यमंत्री को समस्या बताने के लिए उनको भी मौका मिल जाए। मेडिकल कालेज में वर्तमान में दवाओं की कमी, डिजीटल एक्सरे एवं अल्ट्रासाउड सुविधा बंद होने से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिनको बताने के लिए वह मुख्यमंत्री से रूबरू होना चाहते हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks