ड्रेनेज सिस्टम मांग रहा शहर कासगंज

ड्रेनेज सिस्टम मांग रहा शहर, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कासगंज। शहर में जरा सी देर की बरसात से गली मोहल्लों से लेकर बाजारों तक में जलभराव हो जा जाता है। विगत दिनों की घनघोर बरसात के बाद हुए जलभराव से शहर वासी अंदर तक हिल उठे थे। शहर के लोगों का बड़ा नुकसान जलभराव से हुआ था। ऐसे में जलभराव से निजात दिलाने के लिए शहर को ड्रेनेज व्यवस्था से जोड़े जाने की जरूरत है। जिससे शहर में बरसाती पानी काली नदी में चला जा सके।

कस्बों को जोड़ने वाली बेहतर सड़कें चाहिए

कासगंज। जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में कस्बों को जोड़ने वाली सड़कों का बुरा हाल है। बरसात ने 1100 किलोमीटर से अधिक लम्बी सड़कों वाले जिले की सड़कों में 40 फीसदी गढ्डे होने से सड़कें बदहाल हो गई हैं। यह सड़कें बरसात के समय से ज्यादा खराब हुई हैं। सड़कों को लेकर जनता मुख्यमंत्री से विशेष पैकेज की उम्मीद लगाए हुए है।

इन परियोजनाओं का किया जाएगा लोकार्पण

विभाग का नाम कार्य का नाम संख्या लागत (लाख रुपये में)

पीआईयू की ग्रामीण सड़कें 12 4429.08

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग वृहद गोशाला एक 120

चिकित्सा विभाग हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर 40 249.25

बाल विकास विभाग आंगनबाडी 14 124.50

पंचायती राज विभाग पंचायत भवनों का निर्माण 22 384.12

लोक निर्माण विभाग सड़कों के निर्माण कार्य 12 695. 86

मनरेगा अमृत सरोवर निर्माण 10 65.88

मनरेगा उप्रावि, प्रावि में बांउड्री बाल 32 111.98

जल निगम ग्रामीण नगवई पाइप योजना का निर्माण एक 145 .21

जल निगम नगरीय सीवरेज योजना प्रथम एक 10699. 63

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल खेलो इंडिया का हॉल एक 453. 00

क्रीडा विभाग अलीगंज में स्टेडियम एक 1078.31

कारागार विभाग जेल में कैंपस बाउंड्री का निर्माण एक 73.91

इन परियोजनाओं का किया जाएगा शिलान्यास

जल निगम ग्रामीण पेय जल योजना 100 22038.34

पर्यटन विभाग अंतरंजी खेडा का विकास कार्य एक 61.62

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग परियोजनाएं पीएमजी एसवाई पांच 1253.94

कुल 255 41974.63 लाख

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks